जौनपुर धारा,सोनभद्र। चोपन विकास खण्ड अन्तर्गत बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के बाड़ी बैगा टोला में सोमवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा) के तहत बनाए जाने वाले तालाब का विधिवत शिलान्यास किया गया। सूबे के समाज कल्याण राज्यमंत्री ने अपनी पत्नी चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोंड़ के साथ पूजा-अर्चना व नारियल तोड़कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। यह तालाब ग्राम पंचायत द्वारा करीब 9 लाख 97हजार रुपए की लागत से बनवाया जा रहा है। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि गांव का विकास ही राज्य के समग्र विकास की नींव है। जल संरक्षण और जल संचयन जैसे महत्वपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सरकार गांव-गांव में ठोस प्रयास कर रही है। यह तालाब भविष्य में जल संरक्षण का एक मजबूत माध्यम बनेगा और इससे गांव में जलस्तर संतुलित रहेगा, जिससे किसानों को सिंचाई में लाभ मिलेगा। राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे हर घर नल, बिजली, पक्की सड़कें और नालियों का लाभ अब ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पहुंच रहा है। खण्ड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल ने जानकारी दी कि तालाब की खुदाई का कार्य प्रारंभ हो चुका है और यह निर्माण कार्य मनरेगा योजना 2025-26 की निधि से किया जा रहा है। इसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, गुड्डू गोंड, टाटा चौधरी, पंकज मौर्या, चोपन ब्लाक के एपीओ अवनीश शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी राहुल सिंह, रोजगार सेवक दिलीप आदि लोग उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
मनरेगा के तहत तालाब निर्माण का शिलान्यास, समाज कल्याण राज्यमंत्री ने किया भूमि पूजन
