जौनपुर धारा, जौनपुर। धमार्पुर ब्लॉक के कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी संजीव राय द्वारा जिलाधिकारी को हलफनामा सहित प्रार्थना पत्र देकर गांव में कराए गए मनरेगा कार्यों में अनियमितता की शिकायत की जांच करने डीडीओ बीबी सिंह ने दूसरे दिन बुधवार को भी गांव में पहुंचकर जांच पड़ताल की। कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी संजीव राय ने १४ सितंबर को जिलाधिकारी को हलफनामा देकर गांव में कराए गए मनरेगा कार्यों में अनियमितता होने की शिकायत की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर ३ नवंबर को डीडीओ बीबी सिंह ने गांव के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की थी। उस दिन जांच कार्य पूर्ण न हो पाने की वजह से बुधवार को भी डीडीओ ने गांव में पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय पर बैठक की। बैठक के दौरान ही शिकायतकर्ता तथा प्रधान पति के बीच में किसी बात को लेकर बहस हो गई जिस पर शिकायतकर्ता नाराज होकर वहां से चले गए। तत्पश्चात डीडीओ ने स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें हैंडपंप रिबोर, स्ट्रीट लाइट, स्कूल में मिट्टी का कार्य, स्कूल की रंगाई पुताई, सोख्ता गड्ढा इत्यादि का निरीक्षण किया गया। पूछे जाने पर डीडीओ ने बताया कि वह अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे।
― Advertisement ―
अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
मनरेगा कार्यों में हुई अनियमितता की जांच को दूसरे दिन भी पहुंचे डीडीओ

Previous article


