Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeमनोरंजनमछुआरी बिल्ली को ग्रामीणों ने पिंजरे में किया कैद, वीडियो वायरल

मछुआरी बिल्ली को ग्रामीणों ने पिंजरे में किया कैद, वीडियो वायरल

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक मछुआरी बिल्ली को ग्रामीणों ने पिंजरे में कैद कर लिया है. ग्रामीण उसे तेंदुआ बताकर उसका वीडियो वायरल कर रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि यह तेंदुआ नहीं मछुआरी बिल्ली है.

मुरादाबाद में मुर्गा फार्म में घुसी मछुआरी बिल्ली को ग्रामीणों ने तेंदुआ समझकर पकड़ लिया और उसे पिंजरे में बंद कर दिया. ग्रामीणों में तेंदुए की दहशत व्याप्त हो गई. सूचना पर टीम के साथ पहुंचे वन विभाग के डिप्टी रेंजर ने उसे फिशिंग कैट बताया. इसके बाद टीम उसे अपने साथ डियर पार्क मुरादाबाद ले गई. बता दें कि कांठ थाना क्षेत्र के गांव महदूद कलमी निवासी मच्छन सिंह का क्षेत्र के गांव कमालपुरी के जंगल में मुर्गा फार्म है. जिसमें उन्होंने मुर्गा और मुर्गी का पालन किया हुआ है. रोज की तरह बीते सोमवार की रात मच्छन सिंह का बेटा फार्म में सो रहा था. मंगलवार की तड़के करीब 4:30 बजे एक मछुआरी बिल्ली फार्म में घुस आई. उसने एक मुर्गी को भी पकड़ लिया. जब आहट हुई तो सो रहे मच्छन के बेटे की आंख खुल गई. उसने देखा तो मुर्गी मरी हुई पड़ी थी और बिल्ली दूसरे मुर्गे पर हमला करने की फिराक में थी. बिल्ली को तेंदुआ समझकर युवक ने शोर मचा दिया, जिस पर आसपास सो रह रहे लोग दौड़कर पहुंचे. सूचना पर मच्छन और उसके परिवार के लोग भी आ गए. लोगों ने घेराबंदी की और बिल्ली को पकड़ लिया और एक पिंजरे में बंद कर दिया. जानकारी पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर पुष्पेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पिंजरे में बंद बिल्ली को देखने के बाद बताया कि यह तेंदुआ नहीं है. यह मछुआरी बिल्ली है. इसके बाद टीम ने बिल्ली को अपने कब्जे में ले लिया. डिप्टी रेंजर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मछुआरी बिल्ली को मुरादाबाद के पार्क में छोड़ा गया है.

Share Now...