Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरमंत्री के स्कॉर्ट के वाहन से टकराकर बाइक सवार घायल

मंत्री के स्कॉर्ट के वाहन से टकराकर बाइक सवार घायल

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा के पास बुधवार को मंत्री की स्कॉर्ट के एक वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक किशोर घायल हो गया।पुलिस उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर हौज ले गयी।जहा उसे उपचार के बाद छोड़ दिया गया। उक्त क्षेत्र के सादीपुर मठिया गांव निवासी अवनीश यादव अपने एक मित्र लड़के के साथ टोलप्लाज़ा के वीआइपी लेन के पास बाइक से जा रहा था। उसी समय वाराणसी से प्रदेश सरकार के मंत्री रविन्द्र जायसवाल लखनऊ जा रहे थे। टोलप्लाज़ा के पास उनके स्कॉर्ट के एक वाहन के चपेट में बाइक आ गयी। जिससे दोनो किशोर वही पर बॉइक सहित गिर गए। उसमें से अवनीश यादव को चोट आयी। स्कॉर्ट के वाहन को वहां मौजूद लोगों ने रोक दिया।हालांकि जलालपुर पुलिस उसे ट्रामा सेंटर ले गयी। जहा से उसका दवा उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया। बताया जाता है कि कुछ लोग बच्चे के पास लाइसेंस नही होने के कारण मामले को ज्यादा बढाना उचित नही समझे। जबकि उस समय स्कॉर्ट में चल रही उक्त वाहन को रोक दिया गया था। जलालपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि लड़के को मामूली चोट लगी थी। उपचार के बाद वह घर चला गया।किसी प्रकार की कोई समस्या नही हुई।

दहेज न मिलने पर विवाहिता की गला घोटकर हत्या

जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के बारी नेवादा गांव में दहेज में मोटरसाइकिल और नगदी रुपए को लेकर ससुराल वालों पर मार डालने का आरोप हैं। उक्त गांव निवासी राहुल कुमार मिश्रा की 32वर्षीय पत्नी प्रीति मिश्रा की मंगलवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मायके पक्ष के मानिक पत्ती कोतवाली नगर जनपद भदोही से जब लोग आए तो उन्होंने आरोप लगाया कि प्रीति मिश्रा को ससुराल के लोग हमेशा अपाचे मोटरसाइकिल वह नगदी रुपए को लेकर प्रताड़ित किया करते थे। इस बात को लेकर प्रीति मिश्रा हमेशा अपने मायके वालों को बताया करती थी। मायके वालों ने थाने पर लिखित तहरीर दिया कि पति राहुल मिश्रा देवर अतुल कुमार मिश्रा सास सुधा देवी नंद नेहा डोकरी नंद छाया और दादिया ससुर ने गला दबाकर हत्या कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही तीन लोगों को हीरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। प्रीति की शादी 7.5. 2021 को हुई थी। मृतका की एक ढाई साल की पुत्री है। इसका पिता रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहता है जो बेटी की मौत की खबर पाकर मुंबई से ट्रेन से रवाना हो चुके हैं।

चर्च की जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप

जौनपुर। ईसाई समुदाय की भूमि को कुछ भू—माफियाओं द्वारा बिना विभागीय मानचित्र पास कराये व्यवसायिक रूप में प्रयोग करने हेतु कब्जा कर लिया गया है। इसको लेकर शिकायतकर्ता सुनील नाथ ने जिलाधिकारी से लिखित रूप से शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग किया है।

बता दें कि सुनील नाथ होली ट्रिनिटी चर्च जनाना अस्पताल व फ्रेजर इंग्लिश स्कूल किशुनपुर रामनगर भड़सरा थाना जफराबाद के केयर टेकर हैं। उनके अनुसार उनकी संस्था की जमीन जनाना अस्पताल के नाम से दर्ज है जिस पर कुछ भू—माफियाओं द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इतना ही नहीं, बिना सरकारी नक्सा बनवाये उस जमीन पर व्यवसायिक भवन बनवाकर बेचने का भी कार्य शुरू कर दिया गया है। इतना ही नहीं, विरोध करने पर मारपीट करते हुये जानमाल की धमकी भी देते हैं। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुये उक्त जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने की मांग किया।

पाही पर सो रहे अधेड़ की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी

जौनपुर। जिले के पंवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में पाही पर सो रहे अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गांव के ही विनोद कुमार उपाध्याय उम्र लगभग 50वर्ष पुत्र जयप्रकाश उपाध्याय मंगलवार की शाम खाना खाकर पाही पर सोने गए हुए थे।

बुधवार सुबह जब देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोग उन्हें देखने गए। देखा कि वह पाही से कुछ दूर मृत्य अवस्था में पड़े हुए थे। जैसे ही यह खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। धीरे-धीरे मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्रित हो गई। मौके पर जुटी हुई भीड जितना मुंह उतनी बातें कहीं जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुनवाई के लिए काट रहा थाने का चक्कर

जौनपुर। चंदवक क्षेत्र के बरईक्ष गांव में सोमवार रात चोरों ने घर के दरवाजे के सामने खड़ी पिकअप गाड़ी चोरी कर ली।

वाहन मालिक राकेश पुत्र जवाहिर ने बताया कि सुबह गाड़ी गायब देखकर उन्होंने तुरंत थाने में तहरीर दी, जिसके बाद से वह एफआईआर की प्रति के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं। चोरी हुई गाड़ी परसौरी गांव निवासी अतुल यादव पुत्र लवकुश के नाम दर्ज है, जिसे राकेश ने खरीदा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

विवाहिता की संदिग्ध मौत, छह पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बारीगांव जुब्बापुर गांव में मंगलवार की शाम 28वर्षीय विवाहिता प्रीति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष के पति, देवर, सास, ससुर और दो ननद समेत छह लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भदोही जिले के मानिकपट्टी रया गांव निवासी नंदन मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बहन प्रीति की शादी सात मई 2021 को राहुल मिश्र निवासी बारीगांव से हुई थी। तहरीर में आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग बाइक और पचास हजार रुपये नगद की मांग को लेकर प्रीति को लगातार प्रताड़ित करते थे। नंदन के अनुसार, मंगलवार को बहनोई राहुल के बुलाने पर जब वह बारीगांव पहुंचे, तो उनकी बहन मृत अवस्था में मिली। परिजनों से मौत का कारण पूछने पर वे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। मृतका के गले और शरीर पर चोट तथा कटने के निशान दिखाई दे रहे थे। आरोप है कि दहेज न मिलने पर ससुराल वालों ने गला दबाकर प्रीति की हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने नंदन की तहरीर पर पति राहुल मिश्र, देवर अतुल मिश्र, सास सुधा मिश्रा, ननद नेहा, छाया और ससुर शीलता प्रसाद मिश्र के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शाहगंज महोत्सव में सामूहिक विवाह का आयोजन

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश के निर्देशन में शाहगंज के रामलीला मैदान में दिनांक 04 दिसम्बर को शाहगंज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होगा। जिसके सफल संचालन हेतु जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपते हुए ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम के सुचारु संपादन एवं व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को समय से उपस्थित रहकर अपने कार्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं। सामूहिक विवाह आयोजन के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बायोमैट्रिक विधि से जोड़ो का सत्यापन कराया जायेगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को नोडल नामित किया गया है। उपजिलाधिकारी शाहगंज कानून व्यवस्था के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना शासन की महत्वपूर्ण सामाजिक कल्याण योजना है, जिसके माध्यम से पात्र लाभार्थियों को सम्मानजनक एवं व्यवस्थित तरीके से विवाह संपन्न कराने का अवसर मिलता है। उन्होंने महोत्सव में लगाए गए सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने दायित्वों का गंभीरता से पालन करते हुए आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं का सतत निरीक्षण करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम समाज में समानता, सादगी एवं सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण आयोजन है। अत: सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं संबंधित टीमें समन्वित रूप से कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें।

Share Now...