मुंगराबादशाहपुर। विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान भोजवाल ने उत्तर प्रदेश में माटी कला बोर्ड की तर्ज पर श्रीअन्न कला बोर्ड के गठन को लेकर विधान परिषद सदन में आवाज को बुलंद कर मांग को उठाया। सदन में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पांच सूत्रीय मांगों में उठाते हुए कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के अंदर अति पिछड़े जाति भोजवाल समाज की उत्थान के लिए श्रीअन्न कला बोर्ड का गठन करना आवश्यक है। इस बाबत भोजवाल समाज के संयोजक मुंगराबादशाहपुर निवासी इंजीनियर उमाशंकर भोजवाल ने एमएलसी गोपाल अंजान को पत्रक देकर मांग को सदन में उठाने का आग्रह किया था। विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान भोजवाल ने सदन में श्रीअन्न कला बोर्ड का गठन करना, भोजवाल सरनेम को प्रदेश सरकार की पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करना, भोजवाल समाज के भूमिहीन एवं अति गरीब परिवारों को खेती योग्य भूमि का सरकारी पट्टा प्राथमिकता के आधार पर आवंटन करना, भोजवाल समाज को सर्वाधिक पिछड़े वर्ग में रखकर इसका विकास करना, भुर्जी की जातिगत जनगणना सरकार द्वारा करायी जानी चाहिए आदि मुद्दे को विधानसभा में उठाएं। उन्होंने सरकार से अपील कि विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान भोजवाल ने सदन में कहा कि देश के आज़ाद हुए 79वर्ष बीत गए, लेकिन अतिपिछड़ा भोजवाल समाज सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक रूप से आज भी वंचित है। संख्या के हिसाब से भोजवाल समाज को हिस्सेदारी और भागीदारी भी मिलनी चाहिए। उन्होंने सरकार से इन मांगों पर विचार करने और आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया। सदन में भोजवाल समाज की बात रखने के लिए भोजवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण आजाद, संयोजक इंजीनियर उमाशंकर भोजवाल, रंजीत भोजवाल, कामेश्वर भोजवाल,विजय भोजवाल ने एम एल सी गोपाल अंजान भोजवाल का आभार जताया है।
― Advertisement ―
24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव
जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
भोजवाल समाज के एमएलसी ने सदन में उठाई श्री अन्न कला बोर्ड गठन की मांग
