- सूखे हैण्डपम्प व खाली पानी टंकी के सहारे संचालित हो रहा जौनपुर डिपो
- नगर पालिका व संस्था मुहैया करा रही है पीने का शुद्ध पेयजल
जौनपुर धारा, जौनपुर। गर्मी लगातार बढ़ रही है, ऐसे में एक-एक पानी की बूंद बहुत महत्व रखती है। शहर में कई जगहों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में राहगीरों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं, हैंडपंप सूखे पड़े हैं तो पर कहीं पर वाटर कूलर खराब है। प्रशासन की ओर से पानी की व्यवस्था सुचारु कराए जाने के समय-समय पर दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर दावे खोखले नजर आते हैं।
दिन में तेज धूप के साथ गर्मी भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोगों को प्यास भी खूब लग रही है। जरूरत पड़ने पर अगर ठंडा पानी न मिले तो समस्या और बढ़ जाती है।जौनपुर के रोडवेज बस स्टेशन का भी यही हाल है। भीषण गर्मी में यात्रियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था नहीं है वहीं नगर पालिका ने पीने के एक टंकी व सामाजिक संस्था ने ठण्डे पानी के लिये वाटर कूलर की व्यवस्था कर रखी है। जौनपुर डिपो की तरफ से यात्रियों के लिये पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं हैं और जहाँ सरकारी तंत्र व सामाजिक संस्था ने यात्रियों की सुविधा के लिये शीतल जल की व्यवस्था कर रखी वहाँ गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है।

लिहाजा यात्री स्टेशन पर मौजूद दुकानों से पानी की बोतल खरीदने को मजबूर हैं। रोडवेज बस स्टेशन से हर दिन गोरखपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, लखनऊ सहित अन्य स्थानों के लिये हजारों यात्री सफर करते हैं। पहले तो यहां पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं थी। अब किसी तरह पानी की व्यवस्था हुई भी है तो वह ठंडा नहीं मिल पा रहा है। खुले में पानी के व्यवस्था होने के कारण दोपहर में टोटी से गर्म पानी निकलता है। कुछ जगहों पर टोटियां भी नहीं लग पाई हैं। पानी की समस्या सबसे अधिक उस समय होती है, जब यात्रियों को घंटो बसों का इंतजार करना पड़ता है। रोडवेज बस स्टेशन पर शुद्ध पेयजल का संकट खड़ा हो गया है। यहां के हैंडपंप खराब हैं और निगम की टोंटी में खारा पानी आता है। उसे यात्री नहीं पीना चाहते। भोर से आधी रात तक बसों के फेरे लगने से यात्री आते रहते हैं। वह बोतल वाला पानी खरीदकर पीने को विवश हैं। एक इंडिया मार्का नल हैं, लेकिन खराब पड़े हैं।

भीषण गर्मी और बिजली कटौती से बिलबिला उठा जनमानस
सतहरिया। मुंगरा बादशाहपुर में सोमवार को भीषण गर्मी के साथ ही बिजली कटौती से नगरवासी बिलबिला उठे। कस्बे में 1घंटे लाइट मिलती है तो 3 घंटे का फाल्ट आ जाता है। भीषण गर्मी में लाइनमैन भी काम करते-करते बेबस हो जाते हैं। देखा जाय तो जिले भर की यही अवस्था है विद्युत विभाग के सारे तार जर्जज व पोल खराब अवस्था में संचालित हो रही है ऐसे में कर्मचारी एक बार बनाकर जातें है तो उसके बगल में अगले ही पर दूसरा फाल्ट आ जाता है। वही नगर वासियों का कहना है कि मुंगरा में बिजली की समस्या से पता नहीं कब क्षेत्र की जनता को निजात मिलेगा। मुंगरा बादशाहपुर की जनता उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। वही नगर में आए दिनों बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल रविंद्र गली, मछली शहर रोड, रुचि पैथालोजी के पास, तुलसी हॉस्पिटल के पास से बारी-बारी से प्रतिदिन फाल्ट आता रहता है। जिस कारण लिए बार बार टाउन फीडर को शट डाउन पे लिया जाता है। फाल्ट आने के कारण नगर क्षेत्र के आधा दर्जन मुहल्लों में सुबह से ही बिजली गुल रही। भीषण गर्मी के साथ ही बिजली कटौती के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तीखी धूप व उमस के कारण जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री को पार कर गया।