भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को हरा दिया. इस मुकाबले के दौरान रविचंद्रन अश्विन फैमिली इमरजेंसी की वजह से घर चले गए थे. हालांकि वे 24 घंटे के अंदर ही वापस आ गए थे. टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है. रोहित ने कहा कि हम अश्विन के फैसले का सम्मान करते हैं और सबसे जरूरी बात यह है कि परिवार पहले स्थान पर होना चाहिए. अश्विन ने इस मुकाबले में कुल 2 विकेट लिए हैं.
इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक रोहित ने कहा, ”जब आप मैच के बीच में अपने सबसे अनुभवी बॉलर को खो देते हैं तो कुछ भी आसान नहीं होता है. सबको छोड़कर परिवार सबसे पहले होता है. जब हमें खबर का पता चला तो हमने सोचा जो अश्विन को सही लगेगा, हम उसके साथ होंगे. वे परिवार के पास जाना चाहते थे, जो कि बिल्कुल सही फैसला था. यह उनके और परिवार के लिए अच्छा रहा. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अश्विन के लिए खास प्लेन का इंतजाम किया था. वे इसके जरिए ही घर गए थे और इसी से वापस आए. हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. बता दें कि राजकोट में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है. इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच 28 रनों से जीता था. इसके बाद भारत ने दूसरे मुकाबले में 106 रनों से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने तीसरा मैच 434 रनों से जीता. सीरीज का चौथा मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.