भारत ने पांचवें टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों पर 53 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्का लगाया. श्रेयस अय्यर आखिरी ओवर में नाथन एलिस का शिकार बने. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही. टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 33 रन जोड़े. खासकर, यशस्वी जयसवाल काफी आक्रामक नजर आए. यशस्वी जयसवाल ने 15 गेंदों पर 21 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के जड़े. लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉफ ने यशस्वी जयसवाल को अपना शिकार बनाया. इसके बाद लगातार भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. भारत के 4 खिलाड़ी 55 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे. हालांकि, श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन जितेश शर्मा 16 गेंदों पर 24 रन बनाकर चलते बने. जितेश शर्मा को ऑरोन हार्डी ने अपने शिकार बनाया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह सस्ते में पवैलियन लौट गए. हालांकि, अक्षर पटेल ने 21 गेंदों पर 31 रनों की उपयोगी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बात करें तो जेसन बेहरनडॉफ और बेन ड्वारशुइस ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा ऑरोन हार्डी, नाथन एलिस और तनवीर संघा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
― Advertisement ―
Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा
खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 161 रनों का लक्ष्य
- Tags:
- Cricket News
- IND Vs AUS
- IND vs AUS 5th T20
- IND vs AUS Innings Report
- IND vs AUS Latest
- IND Vs AUS live
- IND vs AUS News
- IND vs AUS update
- Shreyas Iyer
- Sports News
- Suryakumar Yadav
- क्रिकेट न्यूज
- भारत-ऑस्ट्रेलिया अपडेट
- भारत-ऑस्ट्रेलिया इनिंग रिपोर्ट
- भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20
- भारत-ऑस्ट्रेलिया पांचवां टी20
- भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
- भारत-ऑस्ट्रेलिया लाइव
- श्रेयस अय्यर
- सूर्यकुमार यादव
- स्पोर्ट्स न्यूज
Previous article