Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेशभारत गौरव ट्रेन कराएगी 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, कानपुर सेंट्रल में भी...

भारत गौरव ट्रेन कराएगी 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, कानपुर सेंट्रल में भी होगी उतरने-चढ़ने की व्यवस्था

कानपुर. IRCTC अब धार्मिक पर्यटक स्थलों के लिए टूर पैकेज लेकर आई है. इस कड़ी में आईआरसीटीसी ने 7 ज्योतिर्लिंगों की दर्शनयात्रा प्लान की है. इसके लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलेगी. इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे.

यह टूर पैकेज 27 जुलाई से 5 अगस्त 2023 तक ते लिए है. यानी यह यात्रा 9 रात और 10 दिन की होगी. इस पैकेज में सेकेंड एसी, 3 एसी और स्लीपर क्लास में यात्रा, नाश्ता और दोपहर व रात में शाकाहारी भोजन, एसी/नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है. इस टूर पैकेज में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. खास बात यह है कि ट्रेन में उतरने/चढ़ने के लिए गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जं, अयोध्या कैंट, बाराबंकी जं, लखनऊ, कानपुर, उरई और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से भी व्यवस्था की गई है. इस टूर के लिए LTC और EMI पर 905 रुपये प्रति माह की सुविधा उपलब्ध है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी या गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है. इस यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से भी कराई जा सकती है.

  • इकॉनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 18466 रुपया प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 17350 रुपए है. स्लीपर क्लास की यात्रा के साथ डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाएगी.
  • स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 30668 रुपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) के पैकेज का मूल्य 29356 रुपए है. 3 एसी में यात्रा करने वालों को डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की गई है.
  • कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 40603 रुपए प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) के पैकेज का मूल्य रू0- 39028 /- है. 2 एसी में यात्रा करने वाले पर्यटकों को डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज और एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की गई है.
Share Now...