जौनपुर धारा, जौनपुर। जिले के बरईपार स्थित एक स्कूल में रविवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से शपथ ग्रहण को लेकर विचार विमर्श किया गया। बताते चलें कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जिला कार्यकारिणी भंग होने के बाद पुनः जिला कार्यकारिणी को सशक्त व मजबूत बनाने के विस्तार करने को लेकर जिले के सुजानगंज-बरईपार मार्ग पर स्थित हंस वाहिनी हायर सेकेंडरी स्कूल में एक आवश्यक बैठक की गई। जिसमें जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे और बैठक की अध्यक्षता करते हुए मण्डल प्रतिनिधि सूरज विश्वकर्मा ने कहा कि इस बार जो जिला कार्यकारिणी पिछली बैठक में चुनी गई। वह बेहद सशक्त है और शपथ ग्रहण समारोह मछलीशहर में दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के नाम भी तय कर लिए गए हैं और जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार कर प्रदेश व राष्ट्रीय कार्यकारिणी को अवगत कराया जाएगा। इसी कड़ी में जिला प्रवक्ता अमित श्रीवास्तव ने समारोह को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए और संगठन सचिव व मीडिया प्रभारी ने जिला इकाई के विस्तार को लेकर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह देव को जानकारी दी। देव सिंह ने बताया कि यह समारोह का पूरा खाका जल्द ही आपके समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
― Advertisement ―