भारतीय टीम की हार के बाद टीम सेलेक्शन पर उठे सवाल

0
32

T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मैच भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया. दरअसल, भारतीय टीम की हार के बाद टीम सेलेक्शन पर काफी सवाल उठे. खासकर, लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने पर… भारतीय लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौक नहीं मिला. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में युजवेन्द्र चहल को 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था.

दिनेश कार्तिक ने दिया जवाब

अब भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस पर बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने बताया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने युजवेन्द्र चहल को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा क्यों नहीं बनाया. दिनेश कार्तिक ने कहा कि प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनने पर युजवेन्द्र चहल बिल्कुल परेशान नहीं हुए, क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले युजवेन्द्र चहल को बता दिया गया था कि टीम की रणनीति क्या होने वाली है. इस वजह से युजवेन्द्र चहल को पता था कि क्या करना है. साथ ही वह मौके मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करें, इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहे थे.

‘मैं जानता हूं प्लेइंग इलेवन से बाहर होने पर कैसा लगता है’

दिनेश कार्तिक ने कहा कि जब इस तरह कप्तान और कोच की तरफ से रोल दे दिया जाता है, तो फिर एक खिलाड़ी के तौर पर आपका काम आसान हो जाता है. दरअसल, ऐसे हालात में आपको पता होता है कि कहां काम करने की जरूरत है, आप वहां काम करते हैं. इस तरह मैदान पर आप बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि युजवेन्द्र चहल इसके लिए तैयार थे कि जब उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा तो वह अपना 100 फीसदी देंगे. दिनेश कार्तिक ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप एक बड़ा टूर्नामेंट था. एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे पता हैं कि प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बाद कैसा महसूस होता है.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here