जौनपुर धारा, जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की बूथ सशक्तिकरण और डाटा प्रबन्धन कार्यशाला जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल एवं विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी मौजूद रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर अतिथियों संग जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलत कर किया उसके उपरांत बन्दे मातरम गान किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि संतोष पटेल ने कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में महाशक्ति बनकर उभर रहा है। देश में मोदी और प्रदेश में योगी ने गरीब, किसान और मजदूरों के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिसका उन्हें सीधा लाभ मिल रहा है। प्रदेश में योगी सरकार से पहले गुंडाराज कायम था, जिसको अब खत्म किया गया है। माफियाओं को जेल पहुंचाकर उनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई हो रही है। विशिष्ट अतिथि राकेश त्रिवेदी ने कहा कि जन कल्याण और राष्ट्र निर्माण के प्रति विगत आठ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लक्ष्य आधारित जो कार्य किया है उससे देश आज प्रगति और सम्मान के साथ साथ जीवन समृद्धि के प्रत्येक क्षेत्र में लगातार तीव्र गति से आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे भाजपा ने पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर 2022 के चुनाव मे संगठन और कार्यकर्तार्ओं के लक्ष्य प्रयास से एक बार पुन: पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने आये सभी अतिथियों का अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि सतत कानून व्यवस्था की बात हो अपराधमुक्त प्रदेश की बात हो एक जिला एक उत्पाद की बात हो इसको लेकर इन्वेस्टर्स का कार्यक्रम मोदी के प्रेरणा से हर जिले मे हो रहा है, जिससे रोजगार बढेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव मे एक बार पुन: देश मे भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरायेगा। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने किया। उक्त अवसर पर सुनील तिवारी, सुधाकर उपाध्याय, सन्तोष सिंह, सुरेन्द्र सिंघानिया, विजय लक्ष्मी साहू, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन, विनय सिंह, डीसीएफ चेयरमैन धनन्जय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह आदि उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
भाजपा की बूथ सशक्तिकरण, डाटा प्रबन्धन और सहकारिता को लेकर हुई बैठक

Previous article