- राधे-राधे के उदघोष से क्षेत्र हुआ गुंजायमान
शाहगंज। श्री राधे-कृष्ण बरही उत्सव के अवसर पर शनिवार को लक्ष्मी नारायण वाटिका, हनुमानगढ़ी से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। अयोध्या धाम से पधारे पवन दास महाराज के सानिध्य और आचार्य भार्गव मुनीश जी महाराज के दिव्य आशीर्वाद में यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भजन-कीर्तन के साथ नगर भ्रमण किया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। 23 से 29 अगस्त तक प्रतिदिन कथा, पूर्णाहुति 30 अगस्त तथा प्रसाद वितरण 31 अगस्त किया जायेगा। कथावाचक आचार्य भार्गव मुनीश महाराज अयोध्या धाम कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। आचार्य ने कहा कि भागवत कथा भगवान की लीलाओं का दिव्य स्वरूप है। इसके श्रवण मात्र से जीवन में ज्ञान, भक्ति और वैराग्य की त्रिवेणी प्रवाहित होती है।