Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरभाकियू ने सोंधी ब्लॉक मुख्यायलय पर लगाई पंचायत

भाकियू ने सोंधी ब्लॉक मुख्यायलय पर लगाई पंचायत

  • तीन सूत्रीय मांग बीडीओ को सौंप कर मुखर की आवाज़
  • संगठन ने दिखाए तेवर मांग पूरी न होने पर होगा आंदोलन

खेतासराय। भारतीय किसान यूनियन इकाई ने मंगलवार को सोंधी ब्लॉक  मुख्यालय पर पंचायत लगाकर अपनी आवाज बुलंद की। तीन सूत्रीय माँग पत्र बीडीओ को सौंपा। अ$फसरो को चेताया कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष रामधारी बिन्द के नेतृत्व में यूनियन के कार्यकर्ता मजदूर ब्लॉक पहुँचे। यहाँ पंचायत लगाकर किसान यूनियन ने अपनी आवाज़ तेज़ की। इस दौरान हुई सभा मे संगठन अध्यक्ष रामधारी बिन्द ने कहा कि किसानों के हित के लिए किसान संगठन मुखर है। मजदूरों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जूझना पड़ता है। किसानों को कॉपरेटिव समितियों पर यूरिया नही मिल रही है। उन्हें समितियों का चक्कर लगाना पड़ता है। ग्रामीणों को शौचालय उपलब्ध न कराने के कारण वे खुले में शौच के लिए मजबूर है।  उन्होंने बताया कि लती$फपुर गांव में शौचालय, किसानों को पशु शेड और तारगहना में वासुदेव के घर से श्याम लाल सोनकर के घर तक नाली की मांग उठाई गई है। इस मौ$के पर प्रमुख रूप से हीरावती, उर्मिला देवी, सिरपत्ती देवी, तिलठू, रामधन समेत बड़ी संख्या किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन बलराम बिन्द ने किया।

Share Now...