केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कुछ समय पहले बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इन पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और एक बार अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आगे बढ़ाई जा चुकी है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे आज के आज फॉर्म भर दें. केवीएस की इन वैकेंसीज के लिए आवेदन करने की बढ़ी हुई लास्ट डेट आज यानी 02 जनवरी 2023 है. आज के बाद इन रिक्तियों के लिए अप्लाई नहीं किया जा सकेगा. जानते हैं इन वैकेंसीज से संबंधित जरूरी जानकारियां एक नजर में.
केवीएस भर्ती 2022 जरूरी सूचनाएं
- केवीएस के इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट एक बार आगे बढ़ायी जा चुकी है. पहले अंतिम तारीख 26 दिसंबर थी जिसे 02 जनवरी किया गया.
- दोबारा मिले इस मौके का भरपूर फायदा उठाएं और किसी वजह से अगर अब तक अप्लाई न किया हो तो अब कर दें.
- इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – kvsangathan.gov.in
- शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें.
- टीचिंग पद पर आवेदन के लिए मुख्य तौर पर संबंधित विषय में डिग्री होने के साथ ही कैंडिडेट का सीटीईटी परीक्षा पास होना जरूरी है.
- इन रिक्तियों के लिए कैंडिडेट्स का चयन सीबीटी परीक्षा के माध्यम से होगा. इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स ही फाइनल सेलेक्टेड माने जाएंगे.
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क देना होगा.
- आरक्षित श्रेणी को शुल्क नहीं देना है.
- अन्य डिटेल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.