Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न, वित्तीय योजनाओं पर हुई चर्चा

ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न, वित्तीय योजनाओं पर हुई चर्चा

जौनपुर धारा,जौनपुर। महराजगंज विकास खण्ड महराजगंज के सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विकास प्रबंधक रामअवध यादव एवं अग्रणी जिला प्रबंधक अभय यादव उपस्थित रहे। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बैठक का उद्देश्य ब्लॉक और बैंकर्स के बीच समन्वय स्थापित कर ऋण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुगम बनाना है। इस बैठक में क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, बैंक सखी, वित्तीय साक्षरता केंद्र प्रतिनिधि (एफएलसीआरपी) तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े ब्लॉक मिशन प्रबंधक मंजू बॉथम, संतोष कुमार  सहित अन्य प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। बैठक में सीसीएल(कैश क्रेडिट लिमिट), फसली ऋण, बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना, सीएम युवा उद्यमी योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड(केसीसी), सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्हें और प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु सुझाव प्रस्तुत किए गए। जिला विकास प्रबंधक और अग्रणी जिला प्रबंधक ने ग्रामीण स्तर पर स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं की पहुँच को और बेहतर बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही बैंक सखियों की भूमिका को सशक्त करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में बैंकों को निर्देशित किया गया कि वे योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाने में तत्परता बरतें एवं ग्रामीणों को समयबद्ध ऋण सुविधा प्रदान करें। बैठक समन्वयात्मक और रचनात्मक वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सामूहिक प्रयास का संकल्प लिया।

Share Now...