मुंगराबादशाहपुर। नगर के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय में विश्व बंधुत्व दिवस व राज योगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर अपना योगदान दिया। शिविर का शुभारंभ चिकित्सा प्रभारी डॉ.राजेश कुमार, संचालिका अनीता दीदी, आलोक कुमार गुप्ता, इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, सर्ववैश्य समाज के अध्यक्ष राजकुमार ऊमरवैश्य व डॉ.एम.सी.पटेल ने दादी प्रकाशमणि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। शिविर में रजनी, संगीता, रंजीत, सिटी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, इंजी.उमाशंकर गुप्ता, विक्की गुप्ता, राजकुमार, अनीता दीदी, कंचन, राममूर्ति व शीला आदि लोगों ने 55यूनिट रक्तदान किया। प्रयागराज के जीवनदान ब्लड बैंक व मुंगरा बादशाहपुर रिद्धि एजुकेशन एवं हेल्थ केयर के डॉक्टरों की विशेषज्ञों की टीम की देख देख में लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान संस्था की संचालिका अनीता दीदी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। एक स्वस्थ मनुष्य को तीन माह के बाद रक्तदान करना चाहिए। कहा कि रक्तदान केवल दान ही नहीं, बल्कि जीवन बचाने का पुण्य कार्य है। जिसमें हर व्यक्ति को इसमें भाग लेना चाहिए। संचालिका अनीता दीदी, डॉ.संदीप पांडेय, अखिलेश सिंह, अनुपम सिंह व नागेंद्र पटेल आदि ने रक्तदान योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान चेयरमैन कपिल मुनि ऊमरवैश्य, सूर्यलाल जायसवाल, दीपू मोदनवाल, सभासद लक्ष्मीना मोदनवाल,संगीता, ममता,संजू,शारदा,मनोज, गीता, अनिल, विजय व भरत आदि लोग मौजूद रहे।
― Advertisement ―
नाले में बह रही महिला को बचाने गए व्यक्ति की मौत
दो लोग नाले में बहे, तलाश जारीजौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव स्थित हीरो एजेंसी के सामने एक विद्युत पोल में करंट...
ब्रह्माकुमारी प्रजापिता शिविर में लोगों ने किया रक्तदान

Previous article