जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी बाजार से शुक्रवार की शाम को दो दर्जन से अधिक बोल बम कांवरियों का जत्था डीजे के साथ बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। बता दें कि इटौरी बाजार से हर-हर महादेव कांवरिया समिति के दो दर्जन से अधिक कांवरियों का जत्था शुक्रवार की शाम बाबा बैजनाथ धाम के लिए इटौरी बाजार में डीजे के साथ रवाना हुए। लोगों ने हर हर महादेव मंदिर गांव के मंदिर काली माता बुढहू बाबा के मंदिर पर पहुंचकर पूजन अर्चना किया। सैकड़ो महिलाएं पुरुष और बच्चों के अलावा जत्था में आशीष, कमलेश, राकेश, पंकज, बब्लू, धानू, करन सहित आदि कांवरिया उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
बोल बम कांवरिया का जत्था बैजनाथ धाम हुआ रवाना
