Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरबोलेरो सवारों ने युवक को उठाकर की पिटाई

बोलेरो सवारों ने युवक को उठाकर की पिटाई

  • पीछा करते ग्रामीणों के कारण गाड़ी खाई में पलटी

सिकरारा। बीती रात करीब 11बजे सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार में उस समय हड़कंप मच गया। जब बोलेरो सवार 4-5लोगों ने पिंटू पटेल को उसके घर के सामने से जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी ग्रामसभा मंसिल की ओर बढ़ी तो कुछ लोगों ने घटना देखी और शोर मचाते हुए मोटरसाइकिल से पीछा करना शुरू कर दिया। पीछा होते देख बोलेरो सवारों ने मंसिलनोनरा के पास पिंटू को उतारकर लात-घूंसों से पिटाई की और भाग निकले। हड़बड़ी में शारदा सहायक नहर पुल के पास उनकी बोलेरो गाड़ी 10फीट गहरी खाई में पलट गई। सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आरोपियों की जमकर धुनाई कर दी। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई और बोलेरो सहित कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में मित्र हैं और किसी बात को लेकर विवाद के चलते मारपीट हुई थी। पीछा किए जाने के कारण बोलेरो सवार हड़बड़ाकर गाड़ी लेकर भागे और दुर्घटना का शिकार हो गए। पुलिस ने गाड़ी को जेसीबी से बाहर निकलवाया और दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया।

Share Now...