बॉलीवुड के लिए साल 2024 काफी खास रहा है और अब 2025 का स्वागत पूरी दुनिया कर रही है। इस वक्त नए साल की जश्न पूरी दुनिया मना रही है तो ऐसे में बॉलीवुड के सितारें कहां पीछे रह सकते हैं। इंडियन एक्टर्स के कुछ पोस्ट और सोशल मीडिया तस्वीर इस वक्त सामने आकर तेजी से वायरल हो रही हैं। कोई पार्टी कर रहा है तो कोई अपने परिवार के साथ वक्त गुजार रहा है।
एक साथ नजर आया देवगन परिवार
अजय देवगन भी अपने परिवार के साथ नजर आए और इस दौरान वो काफी खुश थे। उनके साथ काजोल और उनका बेटा युग भी नजर आ रहा है। काजोल ने इन तस्वीरों को साझा किया था। तस्वीरों के साथ उन्होने लिखा, ”आप सभी को आने वाले वर्ष की शुभकामनाएँ। क्या आपके मेहमानों के लिए हमेशा कुर्सियों की कमी हो सकती है, आपकी मेज़ हमेशा खाने और दोस्तों के बोझ से कराहती रहे.. आपके पड़ोसी हमेशा इस बात को लेकर शिकायत करते रहें कि आपकी पार्टियाँ कितनी लंबी और मज़ेदार होती हैं।
अपने पपी के साथ अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने किसी और के साथ नहीं बल्कि एक पपी के साथ अपने नए साल की शुरुआत की। उन्होने तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर कैप्शन लिखा, ”2025 की शुरुआत सिर्फ प्यार के साथ..! आइए बचे हुए साल के लिए माहौल तैयार करें।
परिवार और करीबियों के साथ शिल्पा शेट्टी की मस्ती

नए साल के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने भी अपने परिवार और करीबियों के साथ मस्ती का एक भी मौका नहीं छोड़ा है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसको लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं। सितारे इस तरह से अपना नए साल का जश्न मना रहे हैं।