Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनबॉक्स ऑफिस पर गर्दा नहीं उड़ा पाई अजय देवगन की ‘भोला’

बॉक्स ऑफिस पर गर्दा नहीं उड़ा पाई अजय देवगन की ‘भोला’

अजय देवगन और तबू स्टारर ‘भोला’ का बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक जादू नहीं चल पाया है. रिलीज के दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आई है. अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भोला’ रामनवमी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की ओपनिंग अच्छी रही थी लेकिन रिलीज के दूसरे दिन ‘भोला’ को झटका लगा है. दरअसल शुक्रवार को ‘भोला’ को सिनेमाघरों में उम्मीद के मुताबिक फुटफॉल नहीं मिला और इसकी कमाई की रफ्तार भी धीमी रही. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का बिजनेस किया है?‘अजय देवगन की लास्ट रिलीज फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी.  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था और इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके सभी को चौंका दिया था. हालांकि अजय की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘भोला’ ओपनिंग डे पर ‘दृश्यम 2’ से कमाई के मामले में काफी पीछे रह गई. इतना ही नहीं ये फिल्म अजय की तमाम फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन के मुकाबले भी सबसे लोएस्ट पोजिशन पर है.वहीं अब ‘भोला’ के रिलीज के दूसरे दिन के आंकड़े भी आ गए हैं जिसके मुताबिक शुक्रवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक ‘भोला’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 7 करोड़ का कारोबार किया है. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन अब 18.20 करोड़ हो गया है.भोला’ की कमाई के ये आंकड़े वाकई हैरान कर देने वाले हैं क्योंकि रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी बज था और कहा जा रहा था कि ये फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित होगी. हालांकि 125 करोड़ के बजट में बनी फिल्म की दो दिन की कमाई के आंकड़े बेहद निराशाजनक है. ऐसे में फिल्म के लिए अपनी लागत निकालना बहुत बड़ी चुनौती है. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि शनिवार और शुक्रवार को फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है.‘भोला’ साउथ की सुपर सक्सेसफुल फिल्म ‘कैथी’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. कार्ति स्टारर ओरिजनल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था. वहीं अजय देवगन ने ‘भोला’ में लीड रोल प्ले करने के साथ ही इसे डायरेक्ट भी किया है. फिल्म में अजय और तबू के अलावा दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, अमला पॉल, गजराज राव और अन्य कलाकारों ने एक्टिंग की है. ‘भोला’ की कहानी एक पूर्व-अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है जो जेल से छूटने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने का फैसला करता है लेकिन पुलिस और ड्रग माफिया के बीच फंस जाता है.

Share Now...