Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरबैंक से निकले प्रोफेसर की जेब से महिलाओं ने उड़ाए 45 हज़ार

बैंक से निकले प्रोफेसर की जेब से महिलाओं ने उड़ाए 45 हज़ार

जौनपुर। दिनदहाड़े बैंक से पैसा निकालकर निकले एक बुजुर्ग प्रोफेसर की जेब से दो महिलाओं ने 45हज़ार रुपये उड़ाकर सनसनी फैला दी। यह वारदात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा, सिविल लाइन में हुई, जहाँ सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावों की पोल खुल गई। नगर के राजकालोनी निवासी तथा टी.डी.पीजी कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से पैसे निकालने पहुंचे थे। कैश काउंटर से 45हज़ार रुपये निकालकर जैसे ही उन्होंने अपने कुर्ते की जेब में रखे और बाहर की ओर कदम बढ़ाया, तभी पहले से घात लगाए बैठी दो महिलाओं ने फिल्मी अंदाज़ में पूरी साजिश को अंजाम दे डाला। बताया जा रहा है कि बैंक के गेट पर एक महिला ने प्रोफेसर को आगे से रोकने की कोशिश की, जबकि दूसरी महिला पीछे से उनके बिलकुल करीब आ गई। कुछ ही सेकंड में चतुराई से जेब में रखा नगद पार कर दोनों महिलाएं तेजी से गेट से बाहर निकल गईं। बाहर पहुँचते ही जब राघवेन्द्र ने जेब टटोली तो उनके होश उड़ गए—45 हज़ार रुपये गायब थे। घबराए प्रोफेसर ने तुरंत बैंक अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही लाइन बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों महिलाएं साफ तौर पर कैद मिलीं, जो बेहद माहिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देती नजर आईं। पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाओं की पहचान  और उनकी तलाश तेज कर दी गई है। बैंक के भीतर इस घटना से हड़कंप मच गया है।

Share Now...