Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरबैंक में खड़े युवक का थैला काटकर महिला ने उड़ाए 70 हजार

बैंक में खड़े युवक का थैला काटकर महिला ने उड़ाए 70 हजार

मछलीशहर। क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकालने गए एक व्यक्ति का थैला काटकर एक महिला साढ़े सत्तर हजार रुपये उड़ा लिए। घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की सूचना पर पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। सिकरारा थाना क्षेत्र के मलसिल निवासी दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि सोमवार दोपहर को नगर स्थित स्टेट बैंक में वह दो गड्डियों में एक लाख रुपये कैश जमा करने गया था। बैंक के जमा काउंटर पर खड़े होकर वह अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे। तभी पास खड़ी अज्ञात महिला ने किसी धारदार वस्तु से थैला काटकर थैले से 70 हजार 500 रुपए चोरी कर लिए। पीड़ित ने बताया कि जब कैश जमा कराने के लिए उसने थैले में हाथ डाला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। थैला कटा हुआ था और गिनती करने पर साढ़े 70हजार रूपये गायब थे। घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत शाखा प्रबंधक व पुलिस को घटना के बारे में बताया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें एक महिला संदिग्ध दिखाई दी। महिला शिकायतकर्ता के पास घुम रही थी। घटना के बाद तुरंत वह बैंक से निकल गई थी। जिनके बारे में पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है। मामले बाबत प्रभारी निरीक्षक विनीत रॉय ने बताया कोतवाली पुलिस पीड़ित की तहरीर पर छानबीन में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिला की भी खोजबीन की जा रही है।

Share Now...