जौनपुर धारा,जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कार्य कर रहे सभी बैंक कार्मिकों से वार्ता की और उन्हें जिले के विकास कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु निर्देशित किया, साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लंबित आवेदनों को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जि़लाधिकारी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में बैंकों के खाताधारकों को शत-प्रतिशत अच्छादित करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में जनपद प्रथम स्थान पर है, इसके लिए जनपद जौनपुर के बैंकर्स की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक अभय प्रकाश श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि जनपद जौनपुर के सभी बैंको को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के आवेदन के त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बैंको में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत जिन प्रपत्रों की आवश्यकता है, उसकी चेक लिस्ट जारी की जाए और इसके अलावा अन्य प्रपत्र की मांग न की जाए और इस योजना के बारे में प्रदर्शित किया जाए। आवेदकों के आवेदन में जो भी दस्तावेज नही है उन्हे पूर्ण कराते हुए उन्हे शीघ्र ऋण देना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जनपद के युवा इस अभियान के माध्यम से रोजगार सृजन की दिशा में आगे बढ़ेंगे और जनपद के विकास मे सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख संतोष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिलाधिकारी को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि यूनियन बैंक अग्रणी बैंक की भूमिका का निर्वहन करते हुए सभी विकास योजनाओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा और जिलाधिकारी के उम्मीदों पर खरा उतरेगा। इस अवसर पर उप क्षेत्र प्रमुख अजीत कुमार एवं राकेश कुमार झा सहित यूनियन बैंक के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
बैंक का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने योजनाओं के प्रगति पर दिया बल

Previous article
Next article