जौनपुर। शाहगंज के सुल्तानपुर रोड स्थित योगी आदित्यनाथ तिराहे पर सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया की नई शाखा का भव्य उद्घाटन किया गया। यह बैंक ऑफ इंडिया की जिले में दूसरी शाखा है। उद्घाटन आंचलिक प्रबंधक शशिकांत प्रसाद ने अपने कर-कमलों से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बैंक आम जनमानस की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहा है। उन्होंने आवास ऋण, वाहन ऋण, शिक्षा ऋण, कृषि ऋण समेत भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और लोगों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन चीफ मैनेजर सुनील कुमार पांडेय ने किया, वहीं शाखा प्रबंधक शिवानंद प्रसाद ने सभी का आभार व्यक्त किया। उद्घाटन अवसर पर उप आंचलिक प्रबंधक मनोज कुमार राय, चीफ मैनेजर राहुल सिंह, शाखा अधिकारी धीरज कुमार आलोक, शाखा कैशियर अखण्ड प्रताप सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इनमें जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव, ताहिर खान, संदीप अग्रहरि ,प्रमोद यादव छताई, मनोज यादव, अनवर खान, विष्णु कांत, उज्जवल, दीपक सागर, भारत राम, डॉ.सुशील प्रमुख रूप से शामिल रहे। नई शाखा के शुभारंभ से शाहगंज और आसपास क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
बैंक ऑफ इंडिया की दूसरी शाखा का हुआ भव्य उद्घाटन
