- 32,200 रुपये व चैन छीनकर फरार होने का लगाया आरोप
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के पूरा बघेला गांव निवासी नंदलाल सरोज को शनिवार की दोपहर उस समय लुटेरों का शिकार होना पड़ा जब वे रीठी स्कूल से साइकिल से घर लौट रहे थे। बताया गया कि बभौंरी गांव के पास तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे। उन्होंने नंदलाल की साइकिल रोक ली और डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में उनका सिर फट गया और वे जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने उनकी जेब से 32,200रूपये नकद और सोने की चैन छीन ली तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित नंदलाल सरोज का कहना है कि अगर उन्होंने विरोध किया या आवाज उठाई होती तो शायद बदमाश उनकी जान भी ले लेते। उन्होंने यह भी बताया कि बदमाशों की बाइक का नंबर यूपी62 सी.एम.8228 था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस नीति की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर अपराधी बेख़ौ$फ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मामले में जब सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह से मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।