Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरबी पैक्स सहकारी सदस्यता महा अभियान गोष्ठी का आयोजन

बी पैक्स सहकारी सदस्यता महा अभियान गोष्ठी का आयोजन

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के सबहदीपुर स्थित पीसीएफ गोदाम पर गुरुवार को एम पैक्स सहकारी सदस्यता महा अभियान के तहत वाराणसी मण्डल की डीआर की उपस्थिति में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके अलावा नैनो यूरिया एंव नैनो डीएपी के प्रयोग एंव उससे किसानों को होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के तहत दस किसानों को सदस्य बनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए डी आर सोमी सिंह ने बताया कि किसान भाई अधिक से अधिक बी पैक्स का सदस्य बने और लोगो को जागरूक करे जिससे सहकारी समितियों से मिलने वाले उर्बरक बीज सहित सभी सुविधाओं का लाभ ले सके। इसके अलावा इफको के मैनेजर संजय यादव ने नैनो यूरिया, डीएपी के उपयोग एंव उसके लाभ की जानकारी दी और अधिक से अधिक उपयोग कर लाभ पाने और अपने जीवन  को खुशहाल बनाने की मंत्र बताए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी पैक्स उमरवार के सभापित दुर्गा प्रसाद सिंह व संचालन एडीसीओ ब्रह्मजीत सिंह ने किया। इस मौके पर एआर जौनपुर ब्रिजेस पाठक, सुधीर पांडे, मुकेश श्रीवास्त, एडीसीओ प्रीति सिंह, एडीओ सुभाषचंद्र यादव, रोहित सिंह, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र चौहान, राजनाथ यादव, दिलीप, समिति के सचिव अच्छेलाल यादव, राजेश सिंह, राजेन्द्र यादव, सोनल सिंह, दीनदयाल, सपना सिंह सहित सैकडो किसान उपस्थित रहें।

Share Now...