बीपीएसी 67वीं प्री रिजल्ट की कट-ऑफ जारी

0
41

 बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 11607 पास हुए हैं, जिन्हें अब मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. जो 30 सितंबर 2022 को आयोजित हुए उम्मीदवार 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता री-एग्जाम में बैठे थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कैटेगरी वाइज कट-ऑफ और क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों की डिटेल्स नीचे देख सकते हैं.

बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 29 दिसंबर 2022 को आयोजित की जा सकती है. वहीं मुख्य परीक्षा के नतीजे 14 मार्च 2023 को घोषित होने की उम्मीद है. मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जो 29 मार्च से शुरू हो सकते हैं. बीपीएससी 67वीं भर्ती का अंतिम परिणाम 28 मई तक घोषित हो सकता है.

कैटेगरी वाइज पास हुए उम्मीदवारों की संख्या-
अनारक्षित वर्ग- 5039 उम्मीदवार
ईडब्ल्यूएस वर्ग – 1069 उम्मीदवार
एससी वर्ग – 1411 उम्मीदवार
एसटी वर्ग –  107 उम्मीदवार
एमबीसी वर्ग – 1710 उम्मीदवार
पिछड़ा वर्ग – 1983 उम्मीदवार
पिछड़े वर्ग की महिलाएं –  288 उम्मीदवार
कुल पास हुए उम्मीदवारों की संख्या – 11607

कैटेगरी वाइज कट-ऑफ इस प्रकार है-
अनारक्षित वर्ग – 113
अनारक्षित वर्ग महिला – 109
ईडब्ल्यूएस – 109
ईडब्ल्यूएस महिला – 105
एससी – 104
एससी महिला – 93
एसटी – 100
एसटी महिला – 96
ईबीसी – 109
ईबीसी महिला – 102
बीसी – 109
बीसी महिला – 105
बीसीएल – 103
दिव्यांग (VI)- 94
दिव्यांग (DD)- 89
दिव्यांग (OH)- 105
दिव्यांग (MD)- 71

बीपीएससी 67वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका
सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. होम पेज पर, ‘Results: 67th Combined Competitive Re-Examination’ लिंक पर क्लिक करें. प्रीलिम्स रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी. इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें. उम्मीदवार आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

BPSC 67th Prelims Marksheet: कहां और कैसे मिलेगी मार्कशीट?
बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है. फिलहाल आयोग ने योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर की पीडीएफ लिस्ट जारी की है. आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, आरक्षण कोटिवार कट-ऑफ समेत मार्कशीट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. उम्मीदवार वेबसाइट के होम पेज पर ‘Marksheet’ कॉलम पर क्लिक करके अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here