Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरबीएसए ने किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण

बीएसए ने किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण

जौनपुर। मंगलवार को मेगा डिजिटाइजेशन डे पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों को गति देने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल द्वारा आज प्राथमिक विद्यालय ककोरगहना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ अंजली मिश्रा, रमाशंकर एवं नेहा उपस्थित मिलीं और विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य करते हुए पाई गईं। वहीं विद्यालय के अन्य कार्मिक अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने अनुपस्थित स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का नोटिस जारी किया। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय विशेषरपुर, कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया, प्राथमिक विद्यालय मीरपुर, प्राथमिक विद्यालय खानपट्टी तथा प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय खानपट्टी में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। जबकि प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर में शिक्षक रफत जहाँ, नसरीन $फातिमा एवं अनीता समय पर उपस्थित नहीं मिलीं। शेष कर्मचारी उपस्थित पाए गए। अनुपस्थित तीनों शिक्षकों के विरुद्ध जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों को निर्देशित किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इसे शत-प्रतिशत, बिना त्रुटि एवं शीघ्रता से पूर्ण किया जाए तथा बीएलओ को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाए।

Share Now...