प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार (3 नवंबर) को शिवसेना (यूबीटी) नेता और विधायक रवींद्र वायकर के खिलाफ केस दर्ज किया है. ईडी की तरफ से ये केस घोटाले में शामिल जोगेश्वरी बीएमसी भूमि पर एक लक्जरी होटल के कथित निर्माण में विधायक की भूमिका को लेकर दर्ज किया गया है. ईडी इस मामले में शिवसेना विधायक और अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए समन भी जारी कर सकती है.