जौनपुर धारा, गौराबादशाहपुर। बाईपास मार्ग पर गुजर रहा हार्वेस्टर पर बैठा श्रमिक सड़क के ऊपर से गुजरे बिजली के तार की चपेट में असावधानीवश आकर घायल हो गया। उसे उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया गया। गुरूवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे जनपद शाहजहांपुर निवासी खेतो में कटाई करने जा रहा हार्वेस्टर पर शाहजहांपुर निवासी श्रमिक सुमित कुमार पुत्र बांके लाल २६ बैठा हुआ था। वह बाईपास मार्ग से गुजरते समय ऊपर से गुजरे बिजली के तार की चपेट में आकर घायल हो गया। हार्वेस्टर का चालक विपिन कुमार ने उसे १०८ एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड ले गया। करेंट के चपेट में आने से सुमित कुमार का सिर जल गया था। हालांकि उसकी हालत स्थिर है वह खतरे से बाहर है।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
बिजली के तार की चपेट में आकर श्रमिक घायल
Previous article