Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरबिंद-निषाद समाज की एकता से हिलेंगी बड़ी कुर्सियां : रागिनी सोनकर

बिंद-निषाद समाज की एकता से हिलेंगी बड़ी कुर्सियां : रागिनी सोनकर

जौनपुर। बरसठी क्षेत्र के मियाचक बाजार में विराट कजरी मुकाबले का आयोजन धूमधाम से किया गया। मंच पर अन्य जनपदों से आए गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कजरी गीत गाकर देर रात तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं समाजवादी पार्टी की क्षेत्रीय विधायिका डॉ.रागिनी सोनकर ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि कजरी पर्व आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुख बांटने से बढ़ता है और दुख बांटने से कम होता है, इसलिए इस पर्व का महत्व और बढ़ जाता है।  उन्होंने कहा कि मैं दलित समाज की बेटी हूं और मेरी शादी निषाद समाज में हुई है। देश के कई प्रान्तों में आज भी निषाद समाज अनुसूचित जाति में शामिल है। उन्होंने कहा अगर बिन्द और निषाद समाज एकजुट हो जाए तो किसी भी सत्ता की कुर्सी हिल सकती है। विधायक ने जनता से प्रदेश की मौजूदा व्यवस्थाओं पर सवाल पूछते हुए कहा कि क्या बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था ठीक है। उन्होंने खुद ही जवाब देते हुए कहा कि सब कुछ बदहाल है और इसे सुधारने के लिए कोई भगवान आसमान से नहीं उतरेगा। ताकत जनता के हाथ में है और यह ताकत चुनाव में एकजुट होकर बटन दबाने से दिखेगी। जब पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों की सरकार बनेगी तभी जनता की सुनवाई होगी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों से हाथ उठवाकर सहमति ली और पीडीए एकता जिंदाबाद के जोर-शोर से नारे लगवाए। विधायक ने कहा कि, यही एकजुटता आने वाले समय में बड़े-बड़ों की कुर्सियां हिला देगी। विराट कजरी मुकाबले का आयोजन समाजवादी पार्टी के महासचिव मछलीशहर गुलाबधर बिंद ने किया। इस दौरान डॉ.आजाद पटेल, विवेक यादव, मटरू राम सरोज, प्रधान रहीश, सुरेश, रोहित दुबे, अखिलेश बिंद सहित सैकड़ो से अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share Now...