जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया कि मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षित ट्रेनर्स के माध्यम से मार्शल आर्ट यथा जूडो, ताइक्वांडो, कराटे आदि द्वारा उनमें जीवन कौशल का विकास किया जाना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सुचारू एवं सफल संचालन यथा प्रशिक्षक का चयन, प्रभावी अनुसरण एवं पर्यवेक्षक तथा अन्य समस्त कार्यों हेतु जनपदीय समिति का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण की अवधि तीन माह होगी। प्रशिक्षण की अवधि प्रतिदिन 40 मिनट होगी जिसमें बालिकाओं को सैद्धान्तिक जानकारी प्रदान की जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण हेतु ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया जाए, जिसके पास मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट योग्यता का प्रमाण पत्र हो, चयनित प्रशिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी कार्य करने के इच्छुक हो, प्रशिक्षक के रूप में यथा संभव महिला प्रशिक्षक का ही चयन किया जाए। महिला प्रशिक्षक न मिलने की स्थिति में पुरुष प्रशिक्षक चयनित किया जाए। जिन राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में महिला शिक्षिका कार्यरत नहीं है उनमें महिला प्रशिक्षक को भेजा जाए। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर महिला हेल्पलाइन 1090, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, एंबुलेंस 108, साइबर अपराध सहायता 1930 तथा महिला थाना, क्षेत्रीय थानों के नंबर की जानकारी दी जाए। साथ ही बैनर, पोस्टर, रैली व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अन्य विद्यार्थियों एवं समुदाय को जागरूक किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी रामअक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित आदि उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
चोरी का सामान सहित पांच शातिर धराए
तीन अलग-अलग गांवों में चोरी की घटना को दिया था अंजामजौनपुर धारा, खुटहन। भटपुरा गांव के मोड़ के पास से पुलिस ने बुधवार को...
बालिकाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण को लेकर डीएम की बैठक
