Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरबार-बार बिजली गुल होने से पतियों को छोड़ मायके पहुंची पत्नियां

बार-बार बिजली गुल होने से पतियों को छोड़ मायके पहुंची पत्नियां

जौनपुर धारा,जौनपुर। जौनपुर के शहर क्षेत्र से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जहाँ क्षेत्र महिलाएं अपने पति को छोड़कर मायके जा रहीं है और उनकी डिमांड बहुत गजब का रहा। महिलाएं आए दिन ट्रांसफार्मर जलने से गुल हो रही बिजली से नाराज कई महिलाएं अपने मायके चली गई हैं। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय तो बना ही है व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका परषिद के देवचंदपुर वार्ड के ककोर गहना मोहल्ले में बार-बार ट्रांसफार्मर जल रहा है। इससे आए दिन बिजली गुल हो रही है। पत्नियां अपने मर्दों को ताने मारते हुए यह कहते हुए मायके चलीं जा रही हैं कि यहां तो बिजली ही नहीं रहती। इसमे वार्ड के सभासद की पत्नी भी शामिल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले छह माह में कई बार ट्रांसफार्मर जल चुका है। ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के लिए अधिकारियों सहित राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव से भी गुहार लगाई गई, लेकिन नतीजा सिफर रहा। वहीं क्षेत्र के सभासद शशि मौर्य ने बताया कि बिजली की किचकिच से उबकर उनकी पत्नी रंजू देवी अपने मायके मड़ियाहूं के सुंगुलपुर चली गई हैं। ककोर गहना क्षेत्र में सड़क किनारे सौ केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिससे सराख्वाजा के देवकली उपकेंद्र से आपूर्ति होती है। लोगों का कहना है की क्षमता से अधिक भार होने के कारण ट्रांसफार्मर बार-बार जल रहा है। क्षमता वृद्धि किए जाने से ही निदान संभव है। सोमवार को कर्मी ट्रांसफार्मर दुरुस्त करने पहुंचे। बताया कि एक फेस नहीं आ रहा है। मोहल्ले को लोगों का कहना है कि ठीक होते ही ट्रांसफार्मर जल रहा है, जिससे भीषण गर्मी में फजीहत बढ़ गई है। ये मामला केवल सभासद ही नहीं बल्कि क्षेत्र की और भी परिवारों से देखने को मिला।

Share Now...