खुटहन। थाना क्षेत्र के दरना गांव में सोमवार अपरान्ह ढाई बजे बारिश के दौरान एक कच्ची दीवार गिर गई। इस हादसे में 15वर्षीय अंशू यादव दीवार के मलबे में दब गया। अंशू अपने घर से खेलने निकला था और पड़ोसी के मकान से गुजरते समय यह हादसा हुआ। ग्रामीणों और परिजनों ने किशोर को मलबे से निकाला और उपचार के लिए शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने अंशू को मृत घोषित कर दिया। अंशू सुधारक यादव का पुत्र था और उसका घर हादसा स्थल से लगभग सौ मीटर की दूरी पर था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
दुर्घटना में युवक की मौत से स्वजनों पर टूटा पहाड़
खुटहन। गोबरहां गांव निवासी युवक की दुर्घटना में हुई मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। परिवार के पालक का असामयिक मौत से जहां पत्नी के सिर से आसमान हट गया। वहीं तीन बच्चे बेसहारा हो गये। पिता के बुढ़ापे का सहारा भी छिन गया। स्वजनों के रोने बिलखने से गांव का माहौल बोझिल हो गया। गांव निवासी 38वर्षीय अमृतलाल गौतम पुत्र नोखई सोमवार को बाइक से अपने पड़ोसी राजेश गौतम के साथ बेलवाई शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। पवई थाना क्षेत्र के खैरुद्दीन पुर गांव में सामने से आ रही बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। गंभीर चोटें आने से अमृतलाल की मौके पर ही मौत हो गई। अनहोनी घटना की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। पत्नी शिवकुमारी रोते रोते बेसुध हो जा रहीं हैं। वहीं पुत्र वियोग में पिता की हालत मानो विक्षिप्त सी हो गई हो। 17वर्षीय बेटा आशिक, गुल्लू 12वर्ष तथा 15वर्षीय पुत्री मोनी के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया।
युवक पर ईंट-पत्थर और चाकू से हमला, पुरानी रंजिश बनी वजह
सिकरारा। थाना सिकरारा क्षेत्र के अलीशापुर गांव में सोमवार शाम एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी बृजेश कुमार बिंद शाम लगभग 6:15बजे अपने खेत से होते हुए बाजार जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे दूसरे समुदाय के लगभग दस लोगों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने ईंट-पत्थर और चाकू से युवक पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई। घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर घायल को सिकरारा थाने लाया गया। वहां से पुलिस ने बृजेश को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। घायल बृजेश कुमार ने बताया कि, कुछ दिन पहले उक्त लोगों से हमारा विवाद हुआ था। उन्होंने हमारे ऊपर एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था, जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है। संभवत: इसी रंजिश को लेकर आज मुझ पर जानलेवा हमला किया गया है। पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में लिखित तहरीर दे दी गई है। सिकरारा पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वांछित चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के लाडनपुर तिराहे से पुलिस ने बैटरी चोरी में वांछित एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कई दिनों से इसे पकड़ने के प्रयास में लगी रहती है।
ज्ञात हो आठ जुलाई को क्षेत्र के नाथूपुर गांव के पंचायत विभाग के कचरा ढोने वाली टोटो का चार बैटरी चोरी हुआ था। पुलिस लगातार चोर के तलाश में लगी हुई थी। खोजबीन के दौरान पुलिस के संज्ञान में ऊक्त बैटरी चोरी की घटना में राजकुमार चौहान पुत्र उदयराज चौहान निवासी वाजिदपुर थाना लाइनबाजार का नाम प्रकाश में आया था। थानाप्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह उसके खोजबीन में लगे हुए थे। रविवार को मुखबिर से मिली सूचना पर थानाप्रभारी मय हमराहियों दुर्गश पाण्डेय, तेजबहादुर सिंह आदि के साथ मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाप्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया चोर एक शातिर चोर है। इसके ऊपर लाइनबाजार,शहर कोतवाली, रामपुर तथा जफराबाद में कुल आधा दर्जन गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
घर से स्कूल के लिये निकली किशोरी नही आई वापस
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के एक गांव की एक छात्रा एक हफ्ते पहले स्कूल जाने के लिये घर से निकली थी। और अभी तक वह घर नही लौटी तो परिजन परेशान होकर सोमवार को थाने पर तहरीर दिया।
उक्त गांव निवासी संजय निषाद ने तहरीर दिया है कि उनकी नाबालिग पुत्री 21जुलाई को घर से साइकिल लेकर स्कूल जाने के लिये निकली थी। वह शाम तक घर नही आयी। उसके बाद परिजन उसे लगतार हर सम्भव स्थान पर खोजबीन कर रहे थे।लेकिन उसका पता नही चल सका। पुलिस ने संजय निषाद की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई करते हुए छात्रा की खोजबीन में जुट गयी है।
ट्रेन से कट कर अधेड़ की मौत
जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित रामपुर चौथार गांव के समीप जंघई-जरौना स्टेशन के बीच रेल की पटरी पर एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया। जिसके बाद शव की पहचान जटाशंकर उर्फ कन्हैया यादव निवासी ग्राम रामपुरचौथार के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई हैं। रामपुर चौथार निवासी कल्पनाथ यादव का पुत्र जटाशंकर उर्फ कन्हैया घर से रविवार की देर शाम मैदान जाने के लिए निकला था, लेकिन वह रात में घर नहीं पहुंचा। स्वजनों ने सोचा कि वह किसी दोस्त या दुकान पर गया होगा। इसी दौरान स्वजनों को सूचना प्राप्त हुईं कि रेल पटरी के नीचे रेल से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर पहुचे स्वजनों ने उसे पहचान लिया। इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस की टीम ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।