बदलापुर। कस्बे के सरोखनपुर गांव में करोड़ों की लागत से बने नवनिर्मित रोडवेज बस अड्डे की हालत पहली ही बारिश में उजागर हो गई। गुरुवार की रात हुई मूसलाधार बारिश में इंटरलॉकिंग फर्श धंस गई और बाउंड्रीवाल टूट गई, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, बस अड्डे में लगे पंखे, जाली और सबमर्सिबल की फर्श भी धंस चुकी है। परिसर के बीच बने तालाब की दक्षिण व पूर्व दिशा की दीवारें भी लटक गई हैं। यदि जल्द मरम्मत नहीं की गई तो बड़ा हादसा हो सकता है। गौरतलब है कि आठ दिसंबर 2024 को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस बस अड्डे का उद्घाटन किया था। 5 करोड़ 54 लाख 60हजार रुपये की लागत से बने इस परिसर में अभी तक बसों का नियमित संचालन भी ठीक से शुरू नहीं हो पाया है।
― Advertisement ―
24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव
जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
बारिश में ही खुली रोडवेज बस अड्डे की पोल, धंसी फर्श और टूटी दीवारें
