जौनपुर। बुधवार को हल्की बरसात के दौरान सदर अस्पताल में पानी घुस गया। बारिश का पानी घुस ओपीडी तक में घुस जाने डॉक्टर और मरीज परेशान रहे। पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण अक्सर यही हाल होता है। थोड़ी सी बारिश हुई नहीं कि अस्पताल तैरने लगता है। सदर अस्पताल के तमाम व्यवस्थाओं की हल्की बरसात ने पोल खोल कर रख दी।
कहने को तो जौनपुर का सदर अस्पताल सारी सुविधा-व्यावस्थाओं से लैस है। जौनपुर जिले के कोने-कोने से सैकड़ों मरीज रोजाना आकर यहां अपना इलाज कराते हैं। बात इलाज की हो, साफ-सफाई की या किसी और चीज की, सभी में बेहतर होने का दावा करने वाला सदर अस्पताल की मानसून की बारिश में पोल खुल गई। पानी की निकासी सही नहीं होने के कारण अस्पताल के इमरजेंसी में बारिश का पानी घुस जाता है। यह कोई नई बात नहीं बल्कि प्रत्येक वर्ष ऐसी समस्याओं के डॉक्टर व मरीजों को गुजरना पड़ता है। बरसात का पानी डॉक्टर की ओपीडी सहित लगभग पूरे कैंपस के नीचले हिस्से में भी पानी भर जाता है। जिसके कारण काफी देर तक डॉक्टर से लेकर मरीज और उनके परिजन हलकान रहना पड़ता है। बुधवार को सदर अस्पता में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जिसने सदर अस्पताल के तमाम व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी। पानी भर जाने के कारण इलाज का काम ठप हो गया। बाद में जब अफसरों तक बात पहुंची तो आनन-फानन में पानी को निकाला गया। जिला अस्पताल के आये तमाम मरिजों को अस्पताल में पानी को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस दौरान मरिजों ने पानी में आते-जाते नजर आये। जिला अस्पताल में इस प्रकार के समस्या को लेकर मरीजों में ओपीडी में डूबा पानी चर्चा का विषय बना रहा है।
जिला अस्पताल में घुसे पानी से मचा अफरा-तफरी

हल्की सी बरसात होने से ही जौनपुर का जिला अस्पताल में पानी भर गया। और मरीजों को ओपीडी के साथ ही तमाम प्रकार के जांच कराने के लिए जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। हर बार जिला प्रशासन द्वारा दावा है कि इस बार आने वाले बरसात के समय में जलभराव जैसी स्थित शहर में और जिला अस्पताल में नहीं होगी। लेकिन तमाम दावों के बावजूद भी आज भी हल्की सी बरसात में ही जिला प्रशासन की पोल खोल दी। जहां स्वास्थ को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे करती है वही दूसरी तरफ जौनपुर जनपद के अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में हल्की बरसात होते ही अस्पताल में बने ओपीडी के अन्दर पानी घुस गया। जिससे मरीजों में अ$फरा-त$फरी मच गया। जिला अस्पताल के आये तमाम मरिजों को अस्पताल में पानी को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस दौरान मरिजों ने पानी में आते-जाते नजर आये। जिला अस्पताल में इस प्रकार के समस्या को लेकर मरीजों में ओपीडी में डूबा पानी चर्चा का विषय बना रहा है। पूरे कैंपस में सबसे ज्यादा पानी दंत विभाग के तरफ देखा गया।