मुंगराबादशाहपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास बाईक व साइकिल में आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत हो गई। सरोखनपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार विश्वकर्मा (35)गुरुवार की सुबह 8 बजे सतहरिया स्थित एक फैक्टरी में ड्यूटी करने साइकिल से जा रहे थे। कुछ दूर ही पहुंचे ही थे की सामने से आ रही बाईक से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में साईकिल सवार युवक धर्मेन्द्र कुमार बुरी तरह से घायल हो गए। परिजनों को जानकारी मिली तो वह घटना स्थल पर पहुंचे और घायल धर्मेन्द्र कुमार को प्रयागराज ले गये जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक को एक पुत्र अंश विश्वकर्मा व पुत्री अंशिका विश्वकर्मा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पांडेय का कहना है कि मृतक के परिजनों के तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
― Advertisement ―
24 घंटे में मोबाइल छिनैती के तीन अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 24घंटे के भीतर मोबाइल छिनैती की घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार...
बाईक व साइकिल की टक्कर में युवक की मौत



