जौनपुर धारा,बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के बबुरा गांव के पास बीती रात्रि अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने जय हिंद शिक्षा निकेतन स्कूल के प्रबंधक पंकज तिवारी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पंकज तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज तिवारी किसी पारिवारिक निमंत्रण से लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने रास्ते में उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पंकज तिवारी को आनन-फानन में बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक बदलापुर मनोज कुमार पांडे ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल प्रबंधक पर किया जानलेवा हमला
