जौनपुर धारा,जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जंघई मार्ग पर गुरुवार को सुबह करीब आठ आशापुर के पास एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर बाइक पलट कर खाई में गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। संत रविदास नगर जिले के थाना सुरियावा के ग्राम गनेश रायपुर निवासी 52वर्षीय लाल बहादुर पाल पुत्र रामकिशोर पाल अपने बाइक से किसी कार्य से मुंगराबादशाहपुर आ रहा था। उक्त मार्ग पर जैसे ही इसकी बाइक आशापुर गांव के पास पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई। जिससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस पास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो इसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मुंगरा बादशाहपुर थाना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है। उधर मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से अधेड़ की मौत
