बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव

0
30

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला चटगांव में शनिवार को खेला जाएगा. बांग्लादेश सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है. टीम इंडिया अब हर हाल में क्लीन स्वीप रोकना चाहेगी. भारतीय खेमा खराब परफॉर्मेंस के साथ-साथ इंजरी से भी जूझ रहा है. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. अब क्लीन स्वीप रोकने के लिए टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ-साथ खास प्लान के साथ मैदान पर उतरेगी.

टीम इंडिया वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ‘मास्टर प्लान’ के साथ उतर सकती हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कप्तानी मिल सकती है. भारतीय टीम ने कुलदीप को टीम में शामिल किया है. लेकिन उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना मुश्किल हैं. कुलदीप स्पिन गेंदबाज हैं. अक्षर पटेल पिछले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और उन्होंने अर्धशतक लगाया था. लिहाजा अक्षर का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना मुश्किल है. ऐसे में शाहबाज अहमद या कुलदीप में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है. शाहबाज भी ऑलराउंडर के रोल में खेलते हैं. लेकिन भारत को एक अच्छे गेंदबाज की सख्त जरूरत है, जो विकेट निकाल सके. गौरतलब है कि भारत को वनडे सीरीज के पहले मैच में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था. टीम इंडिया के गेंदबाज बांग्लादेश का आखिरी विकेट नहीं ले सके. इसी वजह से उसे हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम दूसरे वनडे में भी रोमांचक तरीके से हार गई. बांग्लादेश ने 5 रनों से जीत दर्ज की. इसी मुकाबले में रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. हालांकि वे इसके बावजूद बैटिंग करने पहुंचे और नाबाद अर्धशतक लगाया.

भारत की प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here