Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेशबस्ती के किसानों पर आफत बनकर टुटा अप्रैल का महीना

बस्ती के किसानों पर आफत बनकर टुटा अप्रैल का महीना

बस्ती. अप्रैल का महीना बस्ती जिले के किसानों के ऊपर आफत बनकर टूटा है. पहले जहां बेमौसम बारिश ने गेहूं की फसल को चौपट कर दी. वहीं, अब कहीं-कहीं बिजली ने पूरी फसल को जलाकर राख कर दिया है. जिले में आए दिन बिजली की वजह से सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जल कर राख हो रही है. गर्मी का मौसम और खेतों में पक कर खड़ी गेहूं की फसल ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. आग की घटनाओं से आए दिन बड़े पैमाने पर गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख हो रही है. इन दिनों 41 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान भी आग में घी का काम कर रहा है.

बस्ती जनपद में अप्रैल महीने में ही किसानों की लगभग एक हजार बीघा गेहूं जल कल राख हो चुका है. ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन यहां पर दो दर्जन से भी अधिक आगजनी की घटना न हो रही हो. आगजनी की घटना से पीड़ित रूधौली तहसील क्षेत्र निवासी किसान मनोज सिंह ने बताया कि आग लगने से उनकी भी 25 बीघे गेहूं का फ़सल जल चुका है, बताया जर्जर विद्युत तार की वजह से आग की घटनाएं बढ़ रही है, शार्ट सर्किट की वजह से गेहूं की फसल में आग लगी है, विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह जनपद में हजारों बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल कर खाक हो चुकी है. अग्निशमन विभाग हरैया के इंचार्ज रमेश चंद्र यादव ने बताया कि गर्मी में औसतन प्रतिदिन 15 से 20 जगहों पर आग लगने की सूचना मिल रही है. हमारे पास पर्याप्त संसाधन हैं जिसकी मदद से आग पर काबू पाया जाता है.

Share Now...