Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज

जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
Homeअपना जौनपुरबरसठी में खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

बरसठी में खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

जौनपुर धारा, बरसठी। बीईओ पर शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल और मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा रहे। प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, खो-खो, संगीत आदि खेल का आयोजन हुआ। बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतिस्पर्धा के साथ अध्यापक की प्रतिष्ठा ,अनुसाशन का विकास होता है और तभी हम एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी सहभागिता दे सकते है।और स्काउट कलर पार्टी बनाने और पिटी के विशेष प्रदर्शन बनाने की बात कही। 50 मीटर दौड़ में शुभम सिंह कम्पोजिट भदराव एवं बालिका वर्ग में परी यादव हरद्वारी, 100मीटर नंदनी कम्पोजिट गोरापट्टी,200मीटर दौड़ में यूपीएस भन्नौर के अजित पटेल और बालिका वर्ग स्मृति बिंद सरसरा, 400 मीटर दौड़ में रोहित पटेल भन्नौर प्रथम स्थान प्राप्त किये।कबड्डी में प्राथमिक और जूनियर वर्ग में भन्नौर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही खो-खो में कम्पोजिट गोरापट्टी संस्कृति कार्यक्रम में जमुनीपुर को प्रथम स्थान मिला।बिजेता सभी छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में बीईओ राजीव रंजन संचालन अश्वनी सिंह, संतोष सिंह, अरुण यादव, संतलाल गुलाब सरोज, अजय सिंह उर्फ मुन्ना उपस्थित रहे।

Share Now...