आल्हा सम्राट फौजदार सिंह के गायन से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
मुंगराबादशाहपुर। रायपुर चौराहे पर कवड़ियों के स्वागत में भक्ति भजन व आल्हा सम्राट गायक फौजदार सिंह की रोचक प्रस्तुति श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दी। कार्यक्रम में राधा कृष्ण की मनोहर झांकी पूरे मेले में आकर्षण का केंद्र बनी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, सपा नेता पंकज मिश्रा, सर्ववैश्य समाज सलाहकार आलोक गुप्ता पिंटू, प्रबन्धक उदय प्रताप सिंह, अतुल तिवारी, अभिषेक शुक्ला व सौरभ तिवारी ने भगवान शिव की आरती उतारकर की। आल्हा सम्राट फौजदार सिंह ने मांडवगढ़ की लड़ाई, इंदल हरण, व पलक बुखारा नैनागढ़ की लड़ाई की लड़ाई का वर्णन सुन श्रोता रोमांचित हो गए। मंच पर राजपूताना वेश धारण किए हाथ में तलवार लिए आल्हा सम्राट पहुंचे तो पंडाल में बैठे लोगों ने खड़ी होकर तालियां बजाते हुए स्वागत किया। उन्होंने आल्हा के माध्यम से तुष्टिकरण की राजनीतिक व समाज में बढ़ रहे कुरीतियों पर तंज कसते हुए आधुनिकता की दौड़ में विलुप्त हो रही लोक गायिकी पर चिंता जाहिर की। कार्यक्रम में मां शारदा ग्रुप जौनपुर की गायिका प्रिया तिवारी द्वारा पेश बम बम बोल रहा है काशी…, भोला को भाई ना लड्डू ना पैदा, भांग कहां से लावे भोला मानत नाही… भक्ति गीतों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायक डॉ सिंटू आनंद द्वारा सावन में जल भर के चलेला कांवड़िया रे….,बम बम लहरी,ओम शिव लहरी,सब गाईए अगड़ बम शिव लहरी,अगड़ बम शिव लहरी….शिव तांडव सॉन्ग पर भक्ति भाव में लोग झूम उठे। राधा कृष्ण के वेश में सजे कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकी की प्रस्तुति दी। जो पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम का संचालन सौरभ तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष पंकज मिश्रा, देवी शंकर पांडे, अध्यक्ष अतुल तिवारी, राकेश गोस्वामी, आलोक गुप्ता पिंटू, बृजेश सिंह, कैलाश चंद्र तिवारी, शैलेश सिंह, विनोद मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, दयाराम सरोज, नन्हे प्रधान, देवेन्द्र तिवारी सहित आदि लोग मौजूद रहें।