जौनपुर धारा,वाराणसी। नवापुरा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शुक्रवार सुबह एक तेंदुआ खुलेआम गांव में घूमता दिखाई दिया। गांव में एक व्यक्ति के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ दौड़ते हुए साफ-साफ नजर आया। अब वह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं गुलाब का फूल तोड़ने पहुंचे एक युवक के ऊपर भी तेंदुए ने हमला भी किया है। युवक को कई जगह चोट आई है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में तेंदुआ आने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण अब अपने घरों में कैद हैं। किसान अपने पशुओं की निगरानी भी घर के अंदर से ही कर रहे हैं। कुल मिलाकर ग्रामीणों के चेहरे पर दहशत साफ देखी जा रही है। इधर, गांव में तेंदुआ दिखाई देने और ग्रामीण पर हमला किए जाने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम और चौबेपुर थाने की पुलिस भी गांव में पहुंच चुकी है। ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी तेंदुए की तलाश की जा रही है। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि गांव में तेंदुआ दिखाई दिया है। वन विभाग की टीम मौके पर है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गांव के लोगों से कहा गया है कि वे बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और पूरी सतर्कता बरतें। यह भी बता दें कि तेंदुए की दहशत सिर्फ नवापुरा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आस-पास के गांवों में भी डर का माहौल है। शुरुआत में गांव में लोग इसे किसी शरारती तत्व की फैलायी अफवाह समझ रहे थे, लेकिन सीसीटीवी में जैसे ही तेंदुए की तस्वीर सामने आई, तो पूरा गांव सकते में आ गया। कुछ लोगों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, जिससे चौबेपुर इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और वन विभाग की टीमों द्वारा गांव के आसपास और झाड़ियों के साथ ही तेंदुए के छिपे होने के संभावित क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। तेंदुए के पैरों के निशान ढूंढे जा रहे हैं ताकि उसके मूवमेंट का अंदाज़ा लगाया जा सके। इस मामले में वन विभाग के विशेषज्ञों का मानना है कि भीषण गर्मी के चलते जंगली जानवर पानी की तलाश में अक्सर आबादी वाले इलाकों में भटक आते हैं। यही वजह हो सकती है कि यह तेंदुआ जंगल से निकलकर गांव में आ गया हो।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
बनारस में दिखा तेंदुआ, लंबी छलांग लगाते सीसीटीवी में हुआ कैद

Previous article
Next article