झांसी. झांसी अपने इतिहास और विरासत के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है. झांसी की इस विरासत को अब एक नए रूप में दुनिया के सामने रखने की योजना बनाई जा रही है. झांसी शहर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत एक ‘विरासत रोड’ बनाया जाएगा. इसके लिए सड़क की पहचान करने का काम किया जा रहा है. बीते दिनों झांसी के मंडलायुक्त डॉ. आदर्श कुमार सिंह ने जिलाधिकारी और नगर आयुक्त के साथ झांसी की कई सड़कों का निरीक्षण किया था.
लखनऊ के हजरतगंज और मध्य प्रदेश के ओरछा के तर्ज पर झांसी में यह विरासत रोड बनाया जाएगा. सड़क के दोनों तरफ एक जैसे डिजाइन होंगे. सभी दीवारों को एक रंग में रंगा जाएगा. पूरे मार्ग पर फसाड लाइट लगाई जाएगी. यहां पर एक वॉकिंग ट्रैक बनाया जाएगा. इसके साथ ही साइकिल ट्रैक भी होगा. हेरिटेज रोड की दीवारों पर बुंदेली लोककला और चितेरी कला को दर्शाया जाएगा. इसके साथ ही इस रोड पर कई अन्य आकर्षक चीजें भी होंगी. झांसी के नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने बताया कि मंडलायुक्त डॉ. आदर्श सिंह के सुझाव पर यह विरासत रोड बनाई जा रही है. इसके लिए मार्ग चीन्हित की जा रही है. झांसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस विरासत रोड का बहुत अहम योगदान होगा. हेरिटेज रोड का डीपीआर तैयार किया जा रहा है. जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. हेरिटेज रोड की मदद से किले के अलावा, रानी महल, लक्ष्मी तालाब और किले के आसपास बने पार्क भी पर्यटक घूम सकेंगे.