जौनपुर धारा,बदलापुर। विधानसभा क्षेत्र में ठेकेदार और विधायक के बीच टकराव ने तूल पकड़ लिया है। एक ठेकेदार ने बदलापुर विधायक पर कमीशनखोरी का गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जो ठेकेदार विधायक को कमीशन देते है वे कितना भी घटिया निर्माण कार्य करवाएं उनकी जांच नहीं करवाई जाती हैं। वहीं कमीशन न देने पर उनके निर्माण कार्यों की बार-बार जांच कराई जा रही है। ठेकेदार ने इस मामले की शिकायत प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग से भी की है। उधर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने फेसबुक लाइव के जरिए ठेकेदार के आरोपों पर पलटवार करते हुए विधायक ने कहा कि ठेकेदार द्वारा किए गए सड़क निर्माण कार्यों की जांच कराई गई, जिसमें निर्माण कार्य मानकों के विपरीत पाया गया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर की गई कार्रवाई से ठेकेदार बौखला गया है और निराधार आरोप लगा रहा है। यह मामला अब स्थानीय राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है। जनता और संबंधित विभाग की नजर अब आगामी जांच और कार्रवाई पर टिकी है।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
बदलापुर विधायक व ठेकेदार आमने सामने, एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

Previous article