जौनपुर धारा, जफराबाद। स्थानीय क्षेत्र के कबूलपुर धरिकार बस्ती के पास एक महिला से बदमाश पर्स और मोबाइल छीन लिए। हालांकि उसके द्वारा शोर मचाने पर कुछ लोगों ने बदमाशों को दौड़ाया। बदमाश पर्स तथा मोबाइल फेंक कर भाग निकले। बीरभानपुर गांव निवासी किरन देवी पत्नी पंकज यादव की कबूलपुर बाजार में लेडीज सामान की दुकान है। सुबह पति दुकान पर चला जाता है। दोपहर को पत्नी किरन यादव दुकान पर जाती है। वह प्रतिदिन की भांति दुकान पर जा रही थी किरन के साथ गांव की एक महिला और थी। उक्त स्थान पर कबूलपुर बाजार की तरफ से एक बाइक से दो युवक आये। उन लोगों ने किरन यादव का हाथ ऐंठ कर उसका पर्स तथा मोबाइल छीन लिया। मोबाइल पर्स छीनने के बाद किरन तथा उसके साथ की महिला ने शोर मचाना शुरू किया। उनकी आवाज सुनकर थोड़ी दूर पर मौजूद कुछ युवकों ने उन बदमाशों को दौड़ाया। बदमाश पर्स तथा मोबाइल फेंक कर नत्थनपुर की तरफ भाग निकले।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
बदमाशों ने महिला से छीना पर्स और मोबाइल
Previous article