जौनपुर धारा, जौनपुर। सुइथाकला थाना क्षेत्र के भैसौली गांव के एक प्रवासी परिवार के घर में चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस को सूचना दी गई है। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी पवन कुमार सिंह नौकरी के चलते गांव स्थित अपने पैतृक आवास पर ताला बन्द कर परिवार सहित लखनऊ में रहते हैं। इसी बीच किसी समय चोरों द्वारा पूरे मकान को खंगाल कर घर गृहस्थी के सामान के साथ ही कीमती कपड़ों की भी चोरी कर ली गयी। इसका खुलासा परिवार के लखनऊ से घर वापसी के दौरान हुआ। जब मकान के अन्दर गए तो अन्दर का नजारा देख सन्न रह गए। गैस सिलेंडर समेत घर गृहस्थी के सामान के साथ ही आलमारी में से कीमती कपड़े की भी चोरी हो गये। फिलहाल पीड़ित द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना

Previous article