Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पीयू एप्लाइड साइकोलॉजी के दो छात्र यूजीसी-नेट परीक्षा में उत्तीर्ण

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एप्लाइड साइकोलॉजी विभाग के दो विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय एवं विभाग का नाम गौरवान्वित किया है। नेशनल टेस्टिंग...
Homeमनोरंजनबंगाली बोलकर ऐश्वर्या ने जीत लिया था ऑडियंस का दिल

बंगाली बोलकर ऐश्वर्या ने जीत लिया था ऑडियंस का दिल

ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं। मिस वर्ल्ड रही ऐश्वर्या बड़े पर्दे पर अपने जबरदस्त एक्टिंग के साथ ही डांस और अदाओं की वजह से दर्शकों की चहेती रही हैं। इन दिनों ऐश्वर्या फिल्मी करियर से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती हैं। पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में खटास और तलाक की अफवाहें मीडिया में कई बार उड़ती रही है। कई सोशल इवेंट्स में अभिषेक बच्चन परिवार के साथ दिखाई देते हैं तो वहीं ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ ही ज्यादातर इवेंट्स में नजर आती हैं। इस बीच ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वह किसी इवेंट में बंगाली बोलती दिखाई दे रही हैं। थ्रोबैक वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ मंच पर बैठी दिखाई दे रही हैं। इसके बाद वह बंगाली में वहां बैठी ऑडियंस को संबोधित करती हैं। श्रेया घोषाल और तनीषा मुखर्जी को ऑडियंस सेक्शन में बैठा हुआ देखा जा सकता है। दरअसल, यह पुराना वीडियो क्लिप 20वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह का है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या, अभिषेक और शाहरुख खान इस इवेंट में शामिल हुए थे। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन साल 2014 नवंबर में किया गया था। ऐश्वर्या राय बच्चन की सास यानी जया बच्चन का पश्चिम बंगाल से गहरा नाता है। वैसे तो जया बच्चन का जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था और स्कूलिंग भोपाल में हुई थी, लेकिन उनके पिता पश्चिम बंगाल के थे। जया बच्चन के पिता एक लेखक थे।

Share Now...